info@sbscolleges.net.in

Sri Basudev Sanskrit College, Akbarpur, Patna

आवश्यक सूचना:- सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि महविद्यालय में ७५% उपस्थिति अनिवार्य है । अन्यथा परीक्षा से बंचित हो सकते है।

कुलपति का संदेश

यह महाविद्यालय गुणवतापूर्ण शिक्षण द्वारा शिक्षा के उच्चतम शिखर पर पहुँचने के लिए सतत् प्रयत्नशील है | पठन-पाठन के अतिरिक्त छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सांस्कृतिक गतिविधि, खेलकूद, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, स्वच्छता अभियान आदि से सम्बंधित कार्यकर्मों के द्वारा उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है | महाविद्यालय के प्रधानाचार्या समेत सभी शिक्षकों एवं कर्मियों के इस प्रयास की सराहना के साथ हीं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ |

प्रो० लक्ष्मी निवास पाण्डेय

कुलपति,का.सिं.द.सं.वि.वि., दरभंगा